राशन कार्ड का दु:ख पुस्तक का विमोचन

फोटो संवाददातापटना : प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित जुगनू शरदेय की लिखित ‘राशन कार्ड का दु:ख’ पुस्तक का विमोचन रविवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. समारोह में आये लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि समाज में आमलोग कैसे कैसे परेशानियों से जूझते है. इस आमलोगों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 8:03 PM

फोटो संवाददातापटना : प्रभात प्रकाशन से प्रकाशित जुगनू शरदेय की लिखित ‘राशन कार्ड का दु:ख’ पुस्तक का विमोचन रविवार को संग्रहालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में किया गया. समारोह में आये लोगों को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि समाज में आमलोग कैसे कैसे परेशानियों से जूझते है. इस आमलोगों की समस्या को व्यंग के रूप में पुस्तक है. डॉ रजी अहमद ने कहा कि मरची की तरह कड़वा बोलने वाले सच्चे व्यक्ति होते है, जबकि मीठा बोलने वाले खतरनाक. शरदेय जी कड़वा बोलते है, लेकिन सामाजिक मुद्दों को जनता के समक्ष लिख कर प्रस्तुत करते रहे है. इस कड़ी में ही शरदेय जी ने इस पुस्तक को लिखा है, जिससे सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक सरोकार को व्यंग के रूप में प्रस्तुत किया है. इस मौके पर जुगनू शरदेय, साहित्यकार आलोक धनवा, रामवचन राय, पूर्व डीजीपी डीएन गौतम, श्रीकांत सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version