14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि के बिना बिहार का विकास संभव नहीं : उपेंद्र

गोपालगंज. कृषि के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. बिहार के 85 फीसदी लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं. फिर भी बिहार सरकार कृषि की उपेक्षा कर रही है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विकास का रास्ता खेत और खलिहान से होकर निकलता है. […]

गोपालगंज. कृषि के बिना बिहार का विकास संभव नहीं है. बिहार के 85 फीसदी लोग कृषि कार्य से जुड़े हुए हैं. फिर भी बिहार सरकार कृषि की उपेक्षा कर रही है. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार के विकास का रास्ता खेत और खलिहान से होकर निकलता है. लेकिन, मुख्यमंत्री को बिहार के विकास की कोई चिंता नहीं है, यहां तक कि उन्होंने अपनेे 10 साल के कार्यकाल में कृषि के विकास के लिए जो भी घोषणाएं कीं, वह कागज तक ही सिमट कर रह गयी हैं. नतीजा यह है कि राज्य के किसान खाद-बीज के लिए परेशान हैं. वहीं, किसानों को अपने उत्पादन की बिक्री के लिए भटकना पड़ता है. चीनी मिलों की दशा में कोई सुधार नहीं हुआ है. केंद्र सरकार किसानों के लिए नयी सिंचाई योजना लागू करेगी. वहीं, किसानों को मिट्टी हेल्थ कार्ड मुहैया कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें