अजीजपुर की घटना की लीपापोती का प्रयास

पटना : मुजफ्फरपुर जिले के अजीजपुर गांव में दिन दहाड़े सांप्रदायिक हमला हुआ. गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थिति यह है कि आज भी अल्पसंख्यक समुदाय डरे सहमे हुए थे,लेकिन राज्य सरकार मामले की जांच में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2015 10:03 PM

पटना : मुजफ्फरपुर जिले के अजीजपुर गांव में दिन दहाड़े सांप्रदायिक हमला हुआ. गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. स्थिति यह है कि आज भी अल्पसंख्यक समुदाय डरे सहमे हुए थे,लेकिन राज्य सरकार मामले की जांच में लीपापोती करने की कोशिश कर रही है. यही कारण है कि आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. समाज बचाओ आंदोलन के मुख्य संयोजक मोहम्मद काशिफ युनूस ने कहा कि घटना का आरोपित पुलिस हिरासत से भाग जाता है और जांच भी नहीं होती है. युनूस ने 11 सूत्री मांगों को रखा है. आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने, गांव वालों में भय खत्म करना, दल की भूमिका की जांच, अधूरी चार्जशीट की दुबारा जांच व पीडि़तों को मुआवजा प्रमुख है. मौके पर आंदोलन के सह संयोजक रेयाज आतिश और सचिव वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version