दिल्ली से पटना पहुंचा लापता छात्र
संवाददाता, पटना बुधवार को छठ पूजा के दौरान लापता हुआ मैट्रिक का छात्र सुमंत उर्फ नीतीश रविवार को पाटलिपुत्र थाना स्थित अपना घर वापस लौट आया. वह अपने कुछ दोस्तों के बहकावे में आकर दिल्ली घूमने चला गया था. वहां पहुंचने पर उसके तमाम साथी उससे अलग हो गये और वह अकेला हो गया. इसी […]
संवाददाता, पटना बुधवार को छठ पूजा के दौरान लापता हुआ मैट्रिक का छात्र सुमंत उर्फ नीतीश रविवार को पाटलिपुत्र थाना स्थित अपना घर वापस लौट आया. वह अपने कुछ दोस्तों के बहकावे में आकर दिल्ली घूमने चला गया था. वहां पहुंचने पर उसके तमाम साथी उससे अलग हो गये और वह अकेला हो गया. इसी बीच उसके मोबाइल की बैटरी भी खत्म हो गयी. इसके बाद उसने किसी तरह से अपने मोबाइल फोन की बैटरी को चार्ज किया और फिर अपने पिता प्रमोद राय को दिल्ली में होने की जानकारी दी. पिता से निर्देश मिलने के बाद वह श्रमजीवी एक्सप्रेस से वापस पटना चला आया. पटना वापस लौटने के बाद पुलिस ने छात्र का बयान लिया है. मालूम हो कि गोसाईं टोला निवासी शिक्षक प्रमोद कुमार का बेटा सुमंत 25 मार्च को गुम हो गया था.