जगदंबी बाबू को मिले पद्म विभूषण
पटना. जगदंबी बाबू हमेशा हिंदी के लिए समर्पित रहे. हिंदी भाषा में ही विचारधारा को कायम रखा. राजनीति में भी हिंदी साहित्य के माध्यम से उन्होंने कई काम किये. केंद्रीय मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा की. ऐसे में श्री जगदंबी बाबू को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाना चाहिए. जगदंबी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान […]
पटना. जगदंबी बाबू हमेशा हिंदी के लिए समर्पित रहे. हिंदी भाषा में ही विचारधारा को कायम रखा. राजनीति में भी हिंदी साहित्य के माध्यम से उन्होंने कई काम किये. केंद्रीय मंत्री के रूप में राष्ट्र की सेवा की. ऐसे में श्री जगदंबी बाबू को पद्म विभूषण पुरस्कार दिया जाना चाहिए. जगदंबी प्रसाद यादव स्मृति प्रतिष्ठान व नेशनल बुक ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित एक पुस्तक मेला के दौरान जगदंबी बाबू को पद्म विभूषण दिये जाने की मांग की गयी.पुस्तक मेला में 28 मार्च को जगदंबी प्रसाद यादव स्मारिका का विमोचन भी किया गया.