स्व दिग्विजय ने समाजसेवा में पूरी जिंदगी बिता दी: रामविलास
संवाददाता, हाजीपुरपूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय नारायण सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ने कभी निजी जीवन पर ध्यान नहीं दिया था. हमेशा सार्वजनिक रूप से अपने आप को प्रस्तुत करते थे. समाज व देश की सेवा करने में ही पूरी जिंदगी बिता दी. श्री […]
संवाददाता, हाजीपुरपूर्व सांसद स्वर्गीय दिग्विजय नारायण सिंह के प्रतिमा अनावरण समारोह में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा कि स्वर्गीय दिग्विजय सिंह ने कभी निजी जीवन पर ध्यान नहीं दिया था. हमेशा सार्वजनिक रूप से अपने आप को प्रस्तुत करते थे. समाज व देश की सेवा करने में ही पूरी जिंदगी बिता दी. श्री पासवान ने कहा कि स्व. सिंह अपने सांसद कोटा के मद से दस गुना अधिक पैसे समाज के विकास में खर्च किया करते थे. कभी मंत्री बनने की इच्छा नहीं जतायी, जबकि प्रधानमंत्री के काफी करीबी थे. सुविधा विहीन स्कूल को देंगे 20 लाख स्वर्गीय सिंह ने राजकीय कृष्ण कुमार विद्या मंदिर की स्थापना की थी. आज वह विद्यालय अपनी बदहाली का दंश झेल रहा है. कमरों के अभाव में यहां एक दिन छात्रों को पढ़ाया जाता है, तो दूसरे दिन छात्राओं को. प्रतिमा अनावरण समारोह का आयोजन इसी विद्यालय में हुआ था. सभा का संचालन कर रहे धर्मवीर शुक्ला ने जब यह जानकारी दी, तो सभी विधायक, सांसद, मंत्री एवं राज्यपाल को भी घोर आश्चर्य हुआ. इसके बाद केंद्रीय मंत्री श्री पासवान ने स्कूल के विकास के लिए सांसद मद से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की.