भूमि विवाद में भांजे ने की मामा की हत्या
आरा. पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर भांजे ने अपने मामा गुलाब राम की हथौड़ा तथा धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त गुलाब राम एक दुकान में बैठा था, जहां उस पर पहले ताबड़तोड़ हथौड़े से सिर पर वार किया गया. जब वह गिर […]
आरा. पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर भांजे ने अपने मामा गुलाब राम की हथौड़ा तथा धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी. घटना के वक्त गुलाब राम एक दुकान में बैठा था, जहां उस पर पहले ताबड़तोड़ हथौड़े से सिर पर वार किया गया. जब वह गिर पड़ा, तो धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद आरोपित धर्मेंद्र कुमार फरार हो गया.