अंडरवर्ल्ड से जुड़े हैं सटोरियों के तार!
देश के कई शहरों में फैला है दाउद गिरोह का नेटवर्कसीतामढ़ी/बैरगनिया. विश्व कप क्रिकेट-2015 में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का सट्टा लगानेवाले लोगों का संपर्क अंडरवर्ल्ड से जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं. बैरगनिया थाना पुलिस के हत्थे चढ़े सटोरियों के गिरोह का मुख्य सरगना सितेश कुमार नेपाल की राजधानी काठमांडो में रह कर इसकी गतिविधियों […]
देश के कई शहरों में फैला है दाउद गिरोह का नेटवर्कसीतामढ़ी/बैरगनिया. विश्व कप क्रिकेट-2015 में भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच का सट्टा लगानेवाले लोगों का संपर्क अंडरवर्ल्ड से जुड़ने के संकेत मिल रहे हैं. बैरगनिया थाना पुलिस के हत्थे चढ़े सटोरियों के गिरोह का मुख्य सरगना सितेश कुमार नेपाल की राजधानी काठमांडो में रह कर इसकी गतिविधियों को संचालित करता था. इसी दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम गिरोह के संपर्क में आकर सीमावर्ती इलाके में क्रिकेट विश्व कप के दौरान सट्टेबाजी के धंधे को परवान चढ़ाने लगा. बताते चलें कि दाउद ही वह शख्स है, जिसने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के कई मैचों में सट्टा लगाने का गोरखधंधा किया है.