profilePicture

प्रोन्नति समिति की बैठक पर लगी रोक हटाने की मांग

पटना: राज्य के विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के संगठनों ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सभी कर्मचारी संगठनों ने सरकार से प्रोन्नति समिति बैठक पर लगी रोक को जल्द हटाने की मांग की है. यह तय किया गया कि सभी सेवा संवर्ग मिल कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:05 AM
पटना: राज्य के विभिन्न सरकारी कर्मचारियों के संगठनों ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक की. बिहार प्रशासनिक सेवा संघ के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में सभी कर्मचारी संगठनों ने सरकार से प्रोन्नति समिति बैठक पर लगी रोक को जल्द हटाने की मांग की है.

यह तय किया गया कि सभी सेवा संवर्ग मिल कर इस मामले पर सीएम से समाधान के लिए अप्रैल के दूसरे सप्ताह में मिलकर अनुरोध करेंगे. अगर अप्रैल के तीसरे सप्ताह तक इस मसले का समाधान नहीं निकाला गया, तो सभी सेवा संवर्ग वाले एकजुट होकर अप्रैल महीने के चौथे सप्ताह से पूरे राज्य में चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.

इस आंदोलन की पूरी रूप-रेखा से सरकार को अवगत करा दिया जायेगा. इस बैठक की अध्यक्षता बिहार प्रशासनिक सेवा संघ (बासा) के अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने की. इस दौरान बासा महासचिव सुशील कुमार, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ महासचिव डॉ अजय कुमार, बिहार अभियंत्रण सेवा संघ महासचिव ई. अमरेन्द्र कुमार सिंह, बिहार पुलिस एसोसिएशन के महामंत्री अभिनंदन यादव, बिहार पुलिस सर्विस एसोसिएशन महासचिव शिवचंद्र प्रसाद सिंह, बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन महामंत्री नरेन्द्र कुमार धीरज, बिहार पशुपालन सर्विस एसोसिएशन महासचिव डॉ धर्मेन्द्र सिंह, बिहार वित्त सेवा संघ के महामंत्री राजकुमार, बिहार अवर अभियंत्रण सेवा संघ महासचिव ई. ब्रजेश कुमार यादव और बिहार प्रदेश फार्मेसी शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ बी नायक मौजूद थे. जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इसके अतिरिक्त बिहार सहकारिता सेवा संघ, बिहार सचिवालय सेवा संघ और अन्य सेवा संवर्गो के संघ ने इस बैठक पर हुए निर्णय पर सहमति दी है.

Next Article

Exit mobile version