लड़की से बात करने से रोका तो मार दी गोली
दुल्हिनबाजार: जीआइडी में रविवार की शाम लगभग सात बजे 35 वर्षीय शैलेश पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण लड़की से मोबाइल पर बात करने का विरोध करना बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पिपलावां के बबन पासवान का बेटा नंदलाल पासवान अपनी मौसी के यहां लगभग […]
दुल्हिनबाजार: जीआइडी में रविवार की शाम लगभग सात बजे 35 वर्षीय शैलेश पासवान की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण लड़की से मोबाइल पर बात करने का विरोध करना बताया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि पिपलावां के बबन पासवान का बेटा नंदलाल पासवान अपनी मौसी के यहां लगभग छह माह से छिप कर रह रहा था. नंदलाल किसी लड़की से मोबाइल पर बात कर रहा था, जिसका विरोध शैलेश पासवान ने किया था. इसे लेकर दोनों के बीच लगभग 10 मिनट तक बक-झक हुई. इसके बाद नंदलाल पासवान ने उसके जांघ में गोली मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गयी. गोली मारने के बाद आरोपित फरार हो गया.
पुलिस पर आरोपित से मिले होने का आरोप
नंदलाल पासवान पिपलावा से भी किसी की हत्या करके फरार था. वह जीआइडी में श्यामलाल पासवान के यहां अपनी मौसी के घर लगभग छह माह से रह रहा था.सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन ग्रामीण शव को पुलिस को सौंपने को तैयार नहीं थे. ग्रामीण पुलिस पर हत्यारे से मिले होने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों ने बताया कि हत्या का आरोपित होते हुए भी पिछले छह माह से नंदलाल यहां छिप कर रह रहा था , लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर रही थी. नंदलाल हमेशा पिस्तौल लेकर चलता था. मृतक का एक तीन साल का बेटा है. ग्रामीण आश्रितों को मुआवजा और एक सदस्य को नौकरी की मांग कर रहे थे.