लापता बच्चों के नाम पर वसूली का धंधा
पटना: एक निजी कंपनी में काम करनेवाले लापता युवक को लौटाने के नाम पर पटना के एक ठग गिरोह ने पैसा वसूली की है. गिरोह ने युवक के लापता होने के बाद कंपनी में फोन से संपर्क किया. गैंग ने बताया कि युवक उनके पास है और बैंक खाते में पैसा भेजो. दो बार में […]
पटना: एक निजी कंपनी में काम करनेवाले लापता युवक को लौटाने के नाम पर पटना के एक ठग गिरोह ने पैसा वसूली की है. गिरोह ने युवक के लापता होने के बाद कंपनी में फोन से संपर्क किया. गैंग ने बताया कि युवक उनके पास है और बैंक खाते में पैसा भेजो. दो बार में कुल 15 हजार रुपये खाते में मंगवाया गया, इसके बाद गैंग ने संपर्क करना बंद कर दिया. पुलिस बैंक एकाउंट के आधार पर छानबीन कर रही है. वहीं लापता युवक खुद ही घर पहुंच गया है.
झारखंड के देवघर का रहनेवाला सुरेश राय ने 15 फरवरी, 2015 को पटना के शास्त्री नगर थाने में एक आवेदन दिया था. सुरेश ने बताया था कि उसका पुत्र संजय कुमार (18) बिहटा में रोड निर्माण का काम करनेवाली कंपनी राम इन्फ्रास्ट्रकचर के गेस्ट हाउस में काम करता था और वहीं रहता भी था. वहीं से वह अचानक लापता हो गया. पुलिस ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया था. पुलिस पड़ताल कर रही थी. संजय के लापता होने के बाद आरोप कंपनी पर लग रहा था, इसलिए कंपनी ने अखबार में विज्ञापन प्रकाशित करा कर अपना नाम पता बताया और किसी सज्जन को युवक के मिलने पर जानकारी देने की बात कही.
उधर अपहरण का केस दर्ज होने के बाद पुलिस जांच के लिए संजय के घर पहुंची तो वह भौंचक रह गयी. वह घर में मौजूद मिला. घर वाले पहले यह बात छुपाये बाद में संजय के घर में होने की पुष्टि की. पुलिस अब पूरी कहानी को सुलझाने में जुटी हुई है.
विज्ञापन देख गिरोह ने किया संपर्क
कंपनी द्वारा अखबार में विज्ञापन दिये जाने के बाद पटना के एक ठग गिरोह ने कंपनी के फोन नंबर पर संपर्क किया. गिरोह के लोगों ने बताया कि संजय उनके पास है. गिरोह ने उसे वापस करने के लिए गिरोह ने पैसों की डिमांड की. इस पर कंपनी ने उसके बताये बैंक एकाउंट में पहली किस्त में पांच हजार, फिर दूसरी किस्त में 10 हजार रुपये भेजी. इसके बाद भी संजय नहीं लौटा.
गैंग की हो रही तलाश : डीएसपी
संजय की गुमशुदगी के मामले में बाद में अनुसंधान के क्रम में अपहरण का मामला दर्ज हुआ था. छानबीन की जा रही है. ऐसा लग रहा है कि लापता युवक को वापस भेजने के नाम पर ठगी की जा रही है. गैंग की तलाश हो रही है. लड़के के घरवालों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है.
डॉ मो शिब्ली नोमानी, डीएसपी