profilePicture

आज से शुरू होगा इंटर का मूल्यांकन, पटना के 13 केंद्र पर ‘भविष्य’ की जांच

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के मूल्यांकन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है. इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से शुरू होगा. प्रदेश में 74 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. सबसे अधिक 13 मूल्यांकन केंद्र पटना में हैं. एक दिन में जचेंगी 40 कॉपी इंटर की परीक्षा में इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 7:06 AM
an image
पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट के मूल्यांकन की अंतिम तैयारी पूरी कर ली है. इंटरमीडिएट के उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य 30 मार्च से शुरू होगा. प्रदेश में 74 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं. सबसे अधिक 13 मूल्यांकन केंद्र पटना में हैं.
एक दिन में जचेंगी 40 कॉपी
इंटर की परीक्षा में इस बार एग्जामिनर को एक दिन में 40 उत्तर पुस्तिका की जांच करने का निर्देश है. सुबह 10 बजे से 5 बजे शाम तक कॉपी जांच की जायेगी. हर दिन 40 कॉपी एक टीचर को जांच करनी है. इस बार ओएमआर सीट पर परीक्षा होने के कारण थ्योरी की उत्तर पुस्तिका कम अंक का है. इस कारण इस बार एक दिन में 40 कॉपी जांचने को कहा गया है. कॉपी जांच के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है. 15 अप्रैल तक इंटर की उत्तर पुस्तिका की जांच कर ली जायेगी.
पहले जांच पूरी करें
समिति ने केंद्र निदेशक को निर्देश दिया है कि उत्तर पुस्तिका की जांच के लिए जो भी शिक्षक रखे जायें. उनकी पूरी जांच हो. शिक्षक किस स्कूल, किस विषय और कितने साल का उन्हें अनुभव प्राप्त है. अगर गलती से किसी विषय के टीचर
को दूसरे विषय की उत्तर पुस्तिका की जांच में नाम चला जाता है, तो सूचना
तुरंत बोर्ड को दें. कॉपी जांच में लगभग 20 हजार एग्जामिनर है. जरूरत पड़ने पर यह संख्या और भी बढ़ेगी.
होगी एफआइआर
समिति की ओर से केंद्र निदेशक को
कहा गया है कि अगर कोई छात्र फेल हो जाता है या रिजल्ट खराब हो जाता है
और छात्र स्क्रूटनी के लिए आवेदन
करता है. स्क्रूटनी के दौरान अगर यह पता चलेगा कि एग्जामिनर की गलती की वजह से अंक कम है तो ऐसी स्थिति में एग्जामिनर पर एफआइआर होगी.
इन गलतियों की नहीं होगी माफी
उत्तर पुस्तिका के अंदर और बाहर के अंक में अंतर होने पर
किसी प्रश्न का उत्तर की जांच नहीं होने पर
कुल अंक के जोड़ने की गलती पर
अंक उल्टा सीधा लिख देने पर
स्टेप वाइज मार्किग नहीं होने पर

Next Article

Exit mobile version