सरकार द्वेष की भावना से काम कर रही : महाचंद्र
34 साल से आवंटित है सरकारी आवाससंवाददाता, पटनापूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को उनके सरकारी आवास 12 नंबर को खाली किये जाने का नोटिस मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है. संवाददाता सम्मेलन में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 34 सालों से उनके नाम से आवंटित सरकारी आवास में वे रह रहे […]
34 साल से आवंटित है सरकारी आवाससंवाददाता, पटनापूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह को उनके सरकारी आवास 12 नंबर को खाली किये जाने का नोटिस मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की है. संवाददाता सम्मेलन में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 34 सालों से उनके नाम से आवंटित सरकारी आवास में वे रह रहे हैं. कभी मंत्री के आवास के रूप में आवंटित नहीं हुआ. इसके बावजूद उन्हें मंत्री का आवास कह कर खाली करने के लिए कहा गया है. सरकार द्वेष की भावना से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने पर उन्हें हार्डिंग रोड में 39 नंबर का आवास आवंटित हुआ था. यह आवास भाई वीरेंद्र को आवंटित हुआ. बिहार सरकार द्वारा हार्डिंग रोड में 39 नंबर का आवास खाली करा कर सरकार दिलाने में विफल रही. इसके बाद वे खुद इसमें रहने लगे. अब नीतीश सरकार से अलग होने पर उन्हें प्रताडि़त करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायक आवास को तोड़ कर विधायकों को सड़क पर लाने का काम किया. अब पूर्व मंत्री को सड़क पर लाने की तैयारी है. सरकार की यह कार्रवाई विनाश काले विपरीत बुद्धि है. उन्होंने कहा कि मंगलवार को छपरा में गरीब स्वाभिमान सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी उसमें जायेंगे. उन्हें सुनने के लिए सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोग पहुंचेंगे. मांझी के काम व निर्णय की चर्चा गरीबों के बीच है.