बिहार में कोरोना के 3741 नये पॉजिटिव केस मिले, संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार
पटना : बिहार में 3741 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 90 हजार 553 हो गयी है. इसमें पटना जिला में 529 नये पॉजिटिव केस शामिल हैं. इधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में अब तक 60068 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. पिछले 24 घंटे में 3029 लोग स्वस्थ्य हुए हैं.
पटना : बिहार में 3741 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 90 हजार 553 हो गयी है. इसमें पटना जिला में 529 नये पॉजिटिव केस शामिल हैं. इधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में अब तक 60068 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. पिछले 24 घंटे में 3029 लोग स्वस्थ्य हुए हैं.
राज्य का बुधवार को रिकवरी रेट 66.33 प्रतिशत हो गया. स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में पिछले 24 घंटे में 92414 लोगों की जांच की गयी. इसके साथ ही राज्य में कुल 12 लाख 72 हजार 980 लोगों की जांच की जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पाये गये नये कोरोना पॉजिटिवों में पटना जिला में 529 के साथ बेगूसराय में 254, पूर्वी चंपारण में 169, गया में 107, कटिहार में 200, मधुबनी में 169, मुजफ्फरपुर में 160, पूर्णिया में 124, रोहतास में 140, सहरसा में 175 और सारण जिला में 148 लोग शामिल हैं.
इसके अलावा अररिया में 71, अरवल में 21, औरंगाबाद में 77, बांका में 26, भागलपुर में 70, भोजपुर में 95, बक्सर में 85, दरभंगा में 58, गोपालगंज में 61, जमुई में 34, जहानाबाद में 69, कैमूर में 37, खगड़िया में 26, किशनगंज में 47, लखीसराय में 18, मधेपुरा में 55, मुंगेर में 52, नालंदा में 92, नवादा में 45, समस्तीपुर में 81, शेखपुरा में 47, शिवहर में 19, सीतामढ़ी में 54, सुपौल में 57, वैशाली में 97 और पश्चिम चंपारण जिला में 86 नये केस पाये गये हैं.
अब तक पाये गये कुल संक्रमित – 90553
अब तक ठीक हुए कोरोना मरीज – 60068
बिहार में अभी सक्रिय कोरोना मरीज – 30010
कोरोना से राज्य में अब तक कुल मौत- 474
Posted By : Kaushal Kishor