विलय का काम प्रगति पर : मुख्यमंत्री
संवाददाता, पटना जदयू, राजद, समाजवादी पार्टी समेत छह दलों के विलय की प्रक्रिया फिर तेज हो गयी है. एक दिन पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के जल्द विलय की घोषणा करने के आये बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर अपनी सहमति जता दी है. सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही […]
संवाददाता, पटना जदयू, राजद, समाजवादी पार्टी समेत छह दलों के विलय की प्रक्रिया फिर तेज हो गयी है. एक दिन पहले जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव के जल्द विलय की घोषणा करने के आये बयान के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस पर अपनी सहमति जता दी है. सोमवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही के बाद एसेंबली के पोर्टिको में मुख्यमंत्री ने कहा कि विलय का काम पटरी पर है. इसको लेकर ठोस निर्णय जल्द ही लिया जायेगा. क्या समाजवादी पार्टी की साइकिल पर जदयू व राजद सवारी करेगी के सवाल पर नीतीश कुमार ने साफ कहा कि सब कुछ अभी ही बता दिया जाये. विलय की बात चल रही है और अच्छी चल रही है. उधर, 26-27 मार्च को नयी दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत तिहाड़ जेल जा कर ओम प्रकाश चौटाला से भी मुलाकात की थी. नीतीश कुमार ने दिल्ली में ही संकेत दिये थे कि विलय की बातचीत चल रही है और जल्द ही इस पर फैसला होगा. इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान आता था कि कुछ दिनों में ही विलय की घोषणा की जायेगी.