लाठीचार्ज के विरोध में एबीवीपी के बिहार बंद के दौरान सडक, रेल यातायात बाधित
पटना, 26 मार्च के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार आयोजित बिहार बंद के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पटना सहित प्रदेश के अन्य नगरों में सड़क और रेल यातायात को बाधित किया.पटना के व्यस्तम डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं, साइंस कॉलेज […]
पटना, 26 मार्च के प्रदर्शन के दौरान पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार आयोजित बिहार बंद के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने पटना सहित प्रदेश के अन्य नगरों में सड़क और रेल यातायात को बाधित किया.पटना के व्यस्तम डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थकों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं, साइंस कॉलेज में परीक्षा के दौरान बंद समर्थकों ने तोड़फोड़ की. राज्य के अन्य जिलों बेगूसराय, भागलपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, गया, औरंगाबाद, लखीसराय, भोजपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर सहित अन्य जिलों में भी एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा दुकानों को जबरन बंद कराने के साथ सड़क यातायात को बाधित किया गया.बंद के कारण सीबीएसई के 12वीं कक्षा के तथा आइसीएसइ के 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंदों पर पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर वेतनमान को लेकर चार लाख नियोजित प्राथमिक शिक्षकों ने भी स्कूलों को बंद रखा.पटना रेल पुलिस अधीक्षक प्रकाश नाथ मिश्र ने बताया कि बंद समर्थकों द्वारा कई स्थानों पर रेल यातायात को बाधित किये जाने से दक्षिण बिहार एक्सपे्रस, तूफान एक्सप्रेस, महाबोधि एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और फरक्का एक्सप्रेस ट्रेनें पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद, भोजपुर और गया में विभिन्न स्थानों पर कुछ देर रोकी गयी. प्रदर्शनकारियों को बाद में राजकीय रेल पुलिस द्वारा खदेड दिया गया.पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों में भी बंद समर्थकों के रेल पटरी पर बैठ जाने से से कुछ ट्रेनें बाधित हुईं.