बीसीइसीइ का एडमिट कार्ड हुआ जारी, 13 अप्रैल तक त्रुटि को करवा सकते है सही

– 19 अप्रैल को होगा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजनसंवाददाता, पटनाबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) 2015 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. तमाम अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड पर्षद के वेबसाइट ६६६.ुूीूीुङ्मल्ल’्रल्ली.ूङ्मे, ६६६.ुूीूीुङ्मं१ि.ूङ्मे से डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:03 PM

– 19 अप्रैल को होगा बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजनसंवाददाता, पटनाबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइ) 2015 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी को एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. तमाम अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड पर्षद के वेबसाइट ६६६.ुूीूीुङ्मल्ल’्रल्ली.ूङ्मे, ६६६.ुूीूीुङ्मं१ि.ूङ्मे से डाउनलोड कर सकते है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर देना होगा. रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अभ्यर्थी को अपना जन्म तिथि डालना होगा. इसके बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड निकलवा सकते है. ज्ञात हो कि जो अभ्यर्थी आवेदन फार्म अधूरा भरे होंगे उन्हें एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं किया जायेगा. बीसीइसीइ 2015 की प्रथम चरण की परीक्षा 19 अप्रैल को पूरे बिहार में आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड में त्रुटि हो तो करें संपर्कबिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद के ओएसडी अनिल कुमार ने कहा है कि ऑन लाइन एडमिट कार्ड लेने के बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड की पूरी जांच कर ले. अगर इसमें किसी तरह की त्रुटि हो तो तुरंत बीसीइसीइ के ऑफिस में आकर उसे सही करवा ले. इसके लिए अभ्यर्थी को 13 अप्रैल तक का समय दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर कोई अभ्यर्थी बीसीइसीइ के वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाते है तो वो अपना रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अपने आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को बीसीइसीइ ऑफिस में रजिस्टर्ड और स्पीड पोस्ट से भेज सकते है. अभ्यर्थी खुद ऑफिस आकर भी एडमिट कार्ड ले सकते है. इसके लिए आवेदन संबंधी सारी कागजात लेकर आना होगा. सुबह 11 बजे से 5 बजे तक बीसीइसीइ के ऑफिस से संपर्क किया जा सकता हैं.

Next Article

Exit mobile version