दीपंकर भट्टाचार्य आज से दो दिवसीय बिहार दौरे पर
पटना. भाकपा-माले महासचिव दो दिवसीय बिहार दौरे पर मंगलवार के सुबह पटना पहुंचेंगे. वे मंगलवार और बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे मंगलवार को एआइपीएफ द्वारा आइएमए हॉल में आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे, वहीं बुधवार को पार्टी की बिहार राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक में भाग लेंगेे़ पार्टी की राज्य […]
पटना. भाकपा-माले महासचिव दो दिवसीय बिहार दौरे पर मंगलवार के सुबह पटना पहुंचेंगे. वे मंगलवार और बुधवार को विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे मंगलवार को एआइपीएफ द्वारा आइएमए हॉल में आयोजित गोष्ठी में शामिल होंगे, वहीं बुधवार को पार्टी की बिहार राज्य स्थायी समिति की एक दिवसीय बैठक में भाग लेंगेे़ पार्टी की राज्य स्थायी समिति की बैठक में अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा की सदस्यता, पार्टी सदस्यता अभियान, ग्रामीण इलाकों में चल रहे जनांदोलनों सहित अन्य विषयों पर विमर्श होगी़ बैठक में दीपंकर भट्टाचार्य के अलावा पार्टी के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता रामजतन शर्मा, नंदकिशोर प्रसाद, अमर, केडी यादव, राजाराम सिंह, मीना तिवारी, शशि यादव, सरोज चौबे, संतोष सहर आदि भाग लेंगे.