प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र कवि रामधरी सिंह दिनकर से जुड़े कार्यक्रम मंे भाग लेंगे: डॉ सी पी ठाकुर

पटना. अखिल भारतीय दिनकर साहित्य सम्मेलन के प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ सी पी ठाकुर के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के संपूर्ण जीवन पर आधारित दो कालजयी कृति ‘संस्कृति के चार अध्याय और परशुराम की प्रतीक्षा” पर विस्तार से चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 9:03 PM

पटना. अखिल भारतीय दिनकर साहित्य सम्मेलन के प्रतिनिधियों का शिष्टमंडल भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद डॉ सी पी ठाकुर के नेतृत्व में नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शिष्टमंडल ने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर के संपूर्ण जीवन पर आधारित दो कालजयी कृति ‘संस्कृति के चार अध्याय और परशुराम की प्रतीक्षा” पर विस्तार से चर्चा की. शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे डॉ ठाकुर ने पीएम को बताया की दिनकर की इस कृति को 50 वर्ष पूरे हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि सम्मेलन के पदाधिकारी स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं. इसमें आपकी आपकी उपस्थिति अनिवार्य है. उन्होंने बताया कि शिष्टमंडल को पीएम ने स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस दौरान साहित्यकार डॉ राम दरश मिश्रा ने पीएम से वार्ता के दौरान मातृभाषा हिंदी को और मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया.

Next Article

Exit mobile version