14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद : छात्रों ने रोकी ट्रेन,बिगड़ा परिचालन

फोटो – परेशान रहे यात्री, पुलिस हिरासत में कई छात्र संवाददाता, पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन रोकी. इससे दानापुर मंडल का परिचालन बाधित रहा. सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों को रोकने में पुलिस परेशान थी. रेलवे पुलिस पहले से ही अलर्ट थी. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुबह […]

फोटो – परेशान रहे यात्री, पुलिस हिरासत में कई छात्र संवाददाता, पटनाअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन रोकी. इससे दानापुर मंडल का परिचालन बाधित रहा. सैकड़ों की संख्या में जुटे छात्रों को रोकने में पुलिस परेशान थी. रेलवे पुलिस पहले से ही अलर्ट थी. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर सुबह 7 बजे ही सैकड़ों छात्र पटरी पर जमा हो गये और पटना-पुणे व पटना-बक्सर सवारी गाड़ी को आगे बढ़ने से रोक दिया. छात्रों के पटरी पर जमा होने के कारण कारण पटना-मुगलसराय व पटना-मोकामा मार्ग पर रेल गाडि़यों का परिचालन कुछ घंटे तक ठप रहा. राजेंद्र नगर टर्मिनल के जीआरपी प्रभारी व आरपीएफ कमांडेंट घनश्याम मीणा ने छात्रों को काफी समझाने का प्रयास किया. बावजूद छात्र शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे. छात्रों की नाराजगी इतनी अधिक थी कि कई छात्र नेता इंजन पर खड़े होकर प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे. इंजन पर चढ़ते ही ड्राइवर ने भी अपनी जगह छोड़ दी. बाद में पुलिस की कार्रवाई के बाद छात्र शांत हुए. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. ट्रेन रोकने से खासकर पंजाब मेल,श्रमजीवी एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, विभूति और पटना- बक्सर सवारी गाड़ी के परिचालन पर असर पड़ा. रेल पुलिस ने विरोध में आशीष सिन्हा समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें