ऑटो के धक्के से छात्र की मौत

मनेर: एनएच- 30 पर मौलानीपुर गांव के नजदीक शुक्रवार को बाइक तथा ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार स्कूली छात्र की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर मुआवजे की मांग करते हुए करीब दो घंटे तक यातायात बाधित कर दिया. जानकारी के अनुसार गांव के ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 7:05 AM

मनेर: एनएच- 30 पर मौलानीपुर गांव के नजदीक शुक्रवार को बाइक तथा ऑटो की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार स्कूली छात्र की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जला कर मुआवजे की मांग करते हुए करीब दो घंटे तक यातायात बाधित कर दिया. जानकारी के अनुसार गांव के ही स्व. हरे राम राय का 19 वर्षीय पुत्र कमलेश कुमार दोपहर में ब्यापुर गांव किसी कार्य से गया था.

कार्य को निबटा कर कमलेश बाइक से घर वापस लौट रहा था. इसी बीच सन साइन स्कूल , मौलानीपुर के नजदीक अनियंत्रित ऑटो ने सामने से उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे कमलेश गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने उसे निजी क्लिनिक में भरती कराया.

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उसकी मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गये और एनएच-30 पर शव रख दिया और टायर जला कर मुआवजे की मांग करते हुए करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे मनेर थानाध्यक्ष अकिल अहमद ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर सदर अस्पताल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version