बंद के दौरान भाजपाई भी उतरे सड़क पर

विद्यार्थी परिषद के बिहार बंद का मिला-जुला असरकई जगहों पर प्रदर्शन यातायात भी किया बाधितसंवाददाता, गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बिहार बंद के दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने गया में भी धरना-प्रदर्शन किया. गया कॉलेज मोड़ व राय काशीनाथ मोड़ सहित कई स्थानों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे शहर में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

विद्यार्थी परिषद के बिहार बंद का मिला-जुला असरकई जगहों पर प्रदर्शन यातायात भी किया बाधितसंवाददाता, गया अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के बिहार बंद के दौरान अभाविप के कार्यकर्ताओं ने गया में भी धरना-प्रदर्शन किया. गया कॉलेज मोड़ व राय काशीनाथ मोड़ सहित कई स्थानों पर टायर जला कर विरोध प्रदर्शन किया. इससे शहर में यातायात व्यवस्था घंटों बाधित रही. बैनर पोस्टर के साथ अभाविप के कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख मार्गों में घूम-घूम कर राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी की. इस दौरान 20 कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस थाने की पुलिस को गिरफ्तारी दी. पुलिस ने कार्यकर्ताओं को घंटों थाने में बैठाये रखा. बाद में सभी को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. मगध विश्वविद्यालय में भी बिहार बंदी को लेकर कर्मचारियों की संख्या काफी कम दिखी. एमयू कैंपस की विभिन्न शाखाओं में इक्के-दुक्के ही कर्मचारी नजर आये. औरंगाबाद में स्थिति कुछ ऐसी ही रही. जीटी रोड व मुख्य बाजार पथ घंटों जाम रहे. अभाविप के दर्जनों सदस्य सड़कों पर उतर शासन-प्रशासन के विरोध में नारे लगा रहे थे. इस दौरान उन्होंने दुकानें भी बंद करवायीं. इनमें से अधिकतर छात्रों ने गिरफ्तारी भी दी. अभाविप के प्रदर्शन को औरंगाबाद में भाजपा का भी समर्थन रहा. अभाविप के बिहार बंद का कैमूर में मिला-जुला असर पड़ा.

Next Article

Exit mobile version