किशनगंज पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत

सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का आज करेंगे लोकार्पणकिशनगंज. संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को किशनगंज पहुंचे. वायुमार्ग से पश्चिम बंगाल स्थित बागडोरा हवाई अड्डा उतरे और वहां से सड़क मार्ग से किशनगंज पहुंचे. किशनगंज आगमन पर संघ परिवार एवं इनसे जुड़े कार्यकर्ताओं ने श्री भागवत का भव्य स्वागत किया. संघ के कई कार्यकर्ता बागडोगरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 11:03 PM

सरस्वती विद्या मंदिर के भवन का आज करेंगे लोकार्पणकिशनगंज. संघ प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को किशनगंज पहुंचे. वायुमार्ग से पश्चिम बंगाल स्थित बागडोरा हवाई अड्डा उतरे और वहां से सड़क मार्ग से किशनगंज पहुंचे. किशनगंज आगमन पर संघ परिवार एवं इनसे जुड़े कार्यकर्ताओं ने श्री भागवत का भव्य स्वागत किया. संघ के कई कार्यकर्ता बागडोगरा हवाई अड्डा पहुंचे थे, जबकि किशनगंज सीमा पर भी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. सर संघ चालक ने जैसे ही जिले की सीमा में प्रवेश किया, कार्यकर्ता अगुवाई करते हुए उन्हें धर्मशाला रोड स्थित कमल मोदी के आवास तक लेकर आये. यहां पूरे विधि-विधान के साथ तिलक लगा कर व पुष्प अर्पित कर उनका स्वागत किया गया.आज सरस्वती विद्या मंदिर के कार्यक्रम में होंगे शामिल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक मोहन राव भागवत टेउसा मार्ग मोतीबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में नवनिर्मित भव्य भवन का लोकर्पण करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह एमजीएम मेडिकल कालेज के अध्यक्ष सरदार बलवंत सिंह रामूवालिया करेंगे.

Next Article

Exit mobile version