अगमकुआं से अगवा दो बच्चे मधेपुरा से बरामद

पटना: कुम्हरार की आइओसी कॉलोनी से 19 अगस्त को अगवा अभय कुमार के दो बच्चों शिशिर कुमार (पांच वर्ष) व महिमा (छह वर्ष) को पुलिस ने मधेपुरा के कुमारखंड थाने के विशुनपुर गांव से बरामद कर अपहरणकर्ता प्रवीण कुमार (विदुपुर, वैशाली) को गिरफ्तार किया. प्रवीण पीएमसीएच में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता था और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 7:08 AM

पटना: कुम्हरार की आइओसी कॉलोनी से 19 अगस्त को अगवा अभय कुमार के दो बच्चों शिशिर कुमार (पांच वर्ष) व महिमा (छह वर्ष) को पुलिस ने मधेपुरा के कुमारखंड थाने के विशुनपुर गांव से बरामद कर अपहरणकर्ता प्रवीण कुमार (विदुपुर, वैशाली) को गिरफ्तार किया. प्रवीण पीएमसीएच में सुरक्षाकर्मी के रूप में काम करता था और किराये का मकान लेकर अभय की बगल में रहता था.

प्रवीण को लगता था कि अभय के पास काफी पैसा है, इसलिए उसने बच्चों को अगवा कर फिरौती मांगने की योजना बनायी थी. अभय ने 21 अगस्त को अगमकुआं थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस बीच अभय के मोबाइल फोन पर अज्ञात अपराधी ने धमकी दी कि अगर पुलिस को जानकारी दी, तो दोनों बच्चों को मार दिया जायेगा.

इस बात की जानकारी भी उन्होंने एसएसपी को दी. जांच में पाया कि प्रवीण खगड़िया में है. पुलिस की एक टीम तुरंत खगड़िया के लिए निकली, लेकिन वहां से प्रवीण निकल चुका था. उसके मधेपुरा के सुदुर देहात विशनपुर गांव में होने की जानकारी मिली और पुलिस ने छापेमारी कर बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया.

Next Article

Exit mobile version