चौहाल लिए वीआरएस, बन सकते हैं राज्य निर्वाचन आयुक्त
पटना. वरिष्ठ आइएएस और अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद एके चौहान ने वीआरएस ले लिया है. वे 1980 बैच के आइएएस हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वे सोमवार को ही वीआरएस के लिए आवेदन किया और नियमों को शिथिल करते हुए उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया. सूत्रों से मिली […]
पटना. वरिष्ठ आइएएस और अध्यक्ष सह सदस्य राजस्व पर्षद एके चौहान ने वीआरएस ले लिया है. वे 1980 बैच के आइएएस हैं. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार वे सोमवार को ही वीआरएस के लिए आवेदन किया और नियमों को शिथिल करते हुए उनके आवेदन को स्वीकार कर लिया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चौहान को बिहार राज्य निर्वाचन आयोग का आयुक्त नियुक्त किया जा सकता है. राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त, एच सी सिरोही का कार्यकाल मंगलवार को खत्म हो रहा है. मिली जानकारी के अनुसार चौहान की नियुक्ति की अधिसूचना मंगलवार को जारी होने की संभावना है.