खाद्य सुरक्षा और पीडीएस में सुधार के लिए माकपा का प्रदर्शन
संवाददाता, पटनाजन वितरण प्रणाली में व्याप्त गड़बड़ी और सभी गरीबों को खाद्य सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए माकपा की पटना जिला कमेटी ने एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन किया. माकपा नेता कुशवाहा नंदन ने बताया कि शिक्षा, रोजगार सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान से जुलूस निकल कर एसडीओ के समझ प्रदर्शन […]
संवाददाता, पटनाजन वितरण प्रणाली में व्याप्त गड़बड़ी और सभी गरीबों को खाद्य सुरक्षा के दायरे में लाने के लिए माकपा की पटना जिला कमेटी ने एसडीओ के समक्ष प्रदर्शन किया. माकपा नेता कुशवाहा नंदन ने बताया कि शिक्षा, रोजगार सहित 15 सूत्री मांगों को लेकर गांधी मैदान से जुलूस निकल कर एसडीओ के समझ प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए माकपा जिला सचिव मनोज चंद्रवंशी ने कहा कि पटना शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में एपीएल या बीपीएल को राशन कार्ड नहीं मिल रहा है. बड़ी संख्या में लोगों को आवास की समस्या जस की तस बनी हुई है. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए चंद्रवंशी ने कहा कि प्रखंड कार्यालय दलालों के कब्जे में है. प्रदर्शनकारियों को माकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य अरुण कुमार मिश्र, राजेश कुमार कुशवाहा नंदन, सरिता पांडेय आदि ने संबोधित किया.