सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार पर पुस्तक प्रकाशित करेगा पेंग्विन
नयी दिल्ली. प्रसिद्ध प्रकाशन हाउस पेंग्विन आइआइटी परीक्षा में सफलता पाने में गरीब छात्रों की मदद करने का काम कर रहे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन और उपलब्धियों पर एक किताब प्रकाशित करेगा. इस संबंध में एक सहमति पत्र पर सोमवार को हस्ताक्षर किया गया. कुमार ने कहा, ”मैं खुश हूं कि […]
नयी दिल्ली. प्रसिद्ध प्रकाशन हाउस पेंग्विन आइआइटी परीक्षा में सफलता पाने में गरीब छात्रों की मदद करने का काम कर रहे सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन और उपलब्धियों पर एक किताब प्रकाशित करेगा. इस संबंध में एक सहमति पत्र पर सोमवार को हस्ताक्षर किया गया. कुमार ने कहा, ”मैं खुश हूं कि एक बड़ा प्रकाशन हाउस किताब को ला रहा है. मैं इससे प्राप्त धन को गरीब छात्रों के करियर बनाने के लिए खर्च करूंगा. पटना में उनका अकादमी आइआइटी की तैयारी करने के दौरान गरीब छात्रों को मुफ्त में भोजन व आवास प्रदान करता है. यह पुस्तक कुमार की उपलब्धियों को बतायेगा.