मोहेला मनवा माई मुंडेश्वरी धमवा…
मनोज तिवारी के गीतों पर झूमे श्रोताजगजीवन स्टेडियम में लगेगी फ्लड लाइट भभुआ (कार्यालय). ‘भभुआ के आंगन में बा माई के भवनवा, मोहेला मनवा माई मुंडेश्वरी धमवा’ गीत गाकर सोमवार की शाम भभुआ जगजीवन स्टेडियम में आयोजित मां मुंडेश्वरी जागरण कार्यक्रम का आगाज मनोज तिवारी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 7:30 बजे एसपी सुनील […]
मनोज तिवारी के गीतों पर झूमे श्रोताजगजीवन स्टेडियम में लगेगी फ्लड लाइट भभुआ (कार्यालय). ‘भभुआ के आंगन में बा माई के भवनवा, मोहेला मनवा माई मुंडेश्वरी धमवा’ गीत गाकर सोमवार की शाम भभुआ जगजीवन स्टेडियम में आयोजित मां मुंडेश्वरी जागरण कार्यक्रम का आगाज मनोज तिवारी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन शाम 7:30 बजे एसपी सुनील कुमार नायक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसके बाद सांसद सह गायक मनोज तिवारी ने अपनी अद्भुत प्रस्तुति से श्रोताओं का मन मोह लिया. इस मौके पर मनोज तिवारी ने कहा कि आज मैं जहां भी हूं, इसके पीछे कैमूर के लोगों का आशीर्वाद है. इसलिए सांसद बनने के बाद इस देवी जागरण कार्यक्रम के माध्यम से लोगों का अभिनंदन करने आया हूं. उन्होंने कहा कि देश के बड़े-बड़े संत, नेता, कलाकार अधिकारी मां मुंडेश्वरी धाम को जानते हैं. माता मुंडेश्वरी में उनकी गजब की आस्था हमने देखी है और यह देख कर के मुझे कैमूर का लाल होने पर गर्व होता है. मनोज तिवारी ने जागरण कार्यक्रम की शुरुआत उनके कैरियर को सफलता देनेवाले पहले गीत मोहे ला मनवा माई मुंडेश्वरी धमवा से किया. उसके बाद उन्होंने ‘दुमका में झुमका हेरववलु, काशी में कनबाली उन कर नथिया बरामद भइल रंगीला जिला भभुआ’ से गाकर स्टेडियम में मौजूद दर्शकों को झूमने पर विवश कर दिया. इस गीत के माध्यम से मनोज तिवारी ने यह बताने की कोशिश की कि आखिर भभुआ रंगीला जिला क्यों है.