बारिश का आकलन कर रही है सरकार : विजय चौधरी,सं

संवाददाता,पटनाजल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को सदन को बताया कि सरकार सोमवार को राज्य में हुई बारिश और उससे हुई क्षति का आकलन कर रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इसका आकलन कर रहे हैं. प्रारंभिक नुकसान की जानकारी ली जा रही है जबकि पूरी रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध हो जायेगी. सदन की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 6:02 PM

संवाददाता,पटनाजल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को सदन को बताया कि सरकार सोमवार को राज्य में हुई बारिश और उससे हुई क्षति का आकलन कर रही है. मुख्यमंत्री स्वयं इसका आकलन कर रहे हैं. प्रारंभिक नुकसान की जानकारी ली जा रही है जबकि पूरी रिपोर्ट एक सप्ताह में उपलब्ध हो जायेगी. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा में विपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने सोमवार को हुई तेज बारिश और फसल नुकसान को लेकर सरकार से जवाब मांगा. उनकी मांग थी कि सरकार इस संबंध में प्रारंभिक जवाब से सदन को अवगत कराये. जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सरकार को इस संबंध में वक्तव्य देने में परेशानी नहीं है. पूरी रात मॉनीटरिंग की गयी है. सीतामढ़ी,मधुबनी, वैशाली व जहानाबाद जिलों में 15-30 फीसदी फसलों के नुकसान की प्रारंभिक जानकारी मिल रही है. जैसे ही सूचना मिलती है. सरकार अगले हफ्ते इस संबंध में वक्तव्य देगी.

Next Article

Exit mobile version