नियोजन मेले में 3756 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 724 का किया गया चयन

नियोजन मेला का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने किया. मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, उप निदेशक प्रियंका कुमारी, श्याम प्रकाश शुक्ल मौजूद रहे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 7:16 PM
an image

-बिहार के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं : मंत्री संतोष कुमार

संवाददाता, पटना

श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत कार्यरत अवर प्रादेशिक नियोजनालय सह मॉडल करियर सेंटर की ओर से मंगलवार को दीघा आइटीआइ में एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. नियोजन मेला का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार ने किया. मौके पर विधायक संजीव चौरसिया, उप निदेशक प्रियंका कुमारी, श्याम प्रकाश शुक्ल मौजूद रहे. जिला स्तरीय नियोजन सह व्यावसायिक मेला में कुल 4689 युवाओं ने भाग लिया. जिनमें से कुल 3756 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया. इनमें से कुल 724 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार दौर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया. इसके साथ ही मेले में मंत्री संतोष कुमार ने 26 नियुक्ति पत्र ऑन द स्पॉट चयनित अभ्यर्थियों को दिया. साथ ही कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत 15 प्रमाणपत्र भी बांटे गये.

बिहार के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं

इस अवसर पर मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि मंत्री बनने के बाद पहली बार रोजगार मेले में शामिल हुआ हूं. उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह मेला राज्य के युवाओं को राज्य में ही रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं में हुनर की कोई कमी नहीं है. जरूरत है उन्हें बेहतर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने की. विकसित बिहार का सपना युवाओं पर ही आश्रित है. मंत्री संतोष कुमार ने कहा कि आगे भी इस तरह का रोजगार मेला आयोजित किया जाता रहेगा. मुझे यकीन है कि आने वाले दिनों में राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य से बाहर के लोग बिहार में नौकरी की तलाश में आयेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मेले में आये 44 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेले में जिन बच्चों को सेलेक्ट किया जा रहा है, उनके साथ आगे भी कार्य में पूरी पारदर्शिता बरतें और उन्हें बेहतर कार्य करने के लिए सहयोग करें. वहीं विधायक संजीव चौरसिया ने कहा कि इस व्यावसायिक मेले में सिंपल ग्रेजुएट के साथ ही अन्य टेक्निकल डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है.

मेले में इन प्रमुख कंपनियों ने लिया भाग

नियोजन मेले में निजी सेक्टर ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस, हॉस्पिटैलिटी, सेल्स, मार्केटिंग के नियोजकों ने भाग लिया. इसमें ताज सिटी सेंटर, लेमन ट्री प्रीमियर, भारत फाइनेंस इंक्लुजन लिमिटेड, शिलपन स्टीलकास्ट, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, एसआइएस लिमिटेड, जेपटो, जोमैटो, एल एंड टी प्राइवेट लिमिटेड, डिश इंफ्रा सर्विस प्राइवेट लिमिटेड आदि के प्रतिनिधि शामिल हुए.

युवाओं ने कहा विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के लिए आवेदन का मिला मौका

– मेले में एक साथ कई निजी कंपनियों में अपने लायक वैकेंसी की तलाश कर रहा हूं. जहां बेहतर ऑप्शन मिलेगा वहां नौकरी के लिए आवेदन करेंगे- आरव – मेले में एक साथ विभिन्न कंपनियों में आवेदन देने का अवसर मिला है. मैंने आइटीआइ इलेक्ट्रीशियन का कोर्स किया है, तो इसी क्षेत्र में ही बेहतर रोजगार के लिए आवेदन दिया है.- आदित्य कुमार- मैं यहां आयी निजी कंपनियों में कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी की तलाश में आयी हूं. दो कंपनियों में आवेदन दिया है. मुझे उम्मीद है कि मुझे जरूर शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. – स्नेहा मिश्रा- नर्सिंग के क्षेत्र में नौकरी के लिए आवदेन दिया है. कई निजी कंपनियां नर्सिंग के क्षेत्र से भी पहुंची हैं. जहां बेहतर ऑप्शन मिलेगा, वहीं नौकरी करूंगी- अमृता कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version