विस चुनाव को ले राजद सांसद पप्पू यादव व शहाबुद्दीन से मिलेंगे पप्पू खान

पटना. तृणमूल नेता व पश्चिमी चंपारण के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पप्पू खान ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद सांसद पप्पू यादव और सीवान जेल में बंदी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार की जायेगी. श्री खान ने राजद सांसद के आंदोलन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

पटना. तृणमूल नेता व पश्चिमी चंपारण के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पप्पू खान ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजद सांसद पप्पू यादव और सीवान जेल में बंदी पूर्व सांसद शहाबुद्दीन से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद विधान सभा चुनाव की रणनीति तैयार की जायेगी. श्री खान ने राजद सांसद के आंदोलन को पूरा समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव महात्मा गांधी की तर्ज पर नहीं बल्कि भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकुल्लाह खान, राम प्रसाद बिस्मिल, राजगुरु व सुखदेव की कुर्बानियों के आलोक में लड़ी जायेगी. पूरे राज्य में क्रांतिकारियों से मुलाकात का दौर चलेगा और भ्रष्टाचारियों को याद दिलाया जायेगा कि यह देश किन कठिनाइयों को झेलकर आजाद हुआ है. पप्पू खान ने कहा कि राज्य सरकार से जनता के बीच आक्रोश है. अफसरशाही चरम पर है. मैट्रिक की परीक्षा में शिक्षा मंत्री का बयान शर्मनाक है. उनको इस्तीफा दे देना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version