दो संस्थानों के संचालक व कर्मी आपस में भिड़े, प्राथमिकी दर्ज

फोटो – पीरबहोर थाने के कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स की मंगलवार की घटना संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स स्थित ‘प्रयास द अथक’ व ‘उजलवाना’ संस्थान के संचालक व कर्मी आपस में भिड़ गये. इस दौरान उजलवाना के लोगों ने दूसरे ग्रुप के संचालक राजीव रंजन कुमार व कर्मचारी अंशु की जम कर पिटाई कर दी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:03 PM

फोटो – पीरबहोर थाने के कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स की मंगलवार की घटना संवाददाता, पटना पीरबहोर थाने के कुल्हरिया कॉम्प्लेक्स स्थित ‘प्रयास द अथक’ व ‘उजलवाना’ संस्थान के संचालक व कर्मी आपस में भिड़ गये. इस दौरान उजलवाना के लोगों ने दूसरे ग्रुप के संचालक राजीव रंजन कुमार व कर्मचारी अंशु की जम कर पिटाई कर दी. उनके कार्यालय का शीशा भी फोड़ दिया. इस घटना के बाद राजीव रंजन ने उजलवाना के संचालक मो इरफानुल हसन उर्फ शाहीन (सब्जीबाग) व उसके सहयोगी संजीव कुमार (महेंद्रू) के खिलाफ पीरबहोर थाने में मामला दर्ज कराा है. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है. श्री रंजन ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान सोने की चेन छीन ली गयी.

Next Article

Exit mobile version