25 व 26 को गांधी मैदान में लगेगा मेला
लाइफ रिपोर्टर@पटनाइम्पैक्ट कॉलेज व बीटीएम हैदराबाद द्वारा 25 व 26 अप्रैल को गांधी मैदान में रोजगार मेला लगाया जायेगा. इस मेले में शामिल होने के लिए सभी सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी को सूचित कर दिया गया है. जिससे सभी स्टूडेंट्स को इस मेले से लाभ मिल सके. इस मेले में 75 से अधिक कंपनियां शामिल […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनाइम्पैक्ट कॉलेज व बीटीएम हैदराबाद द्वारा 25 व 26 अप्रैल को गांधी मैदान में रोजगार मेला लगाया जायेगा. इस मेले में शामिल होने के लिए सभी सभी कॉलेज व यूनिवर्सिटी को सूचित कर दिया गया है. जिससे सभी स्टूडेंट्स को इस मेले से लाभ मिल सके. इस मेले में 75 से अधिक कंपनियां शामिल हो रही है. इस मेले में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन फॉर्म इम्पैक्ट कॉलेज, डुंडा शाही कम्पलेक्स चौथा तल, बाकरगंज आकर भर सकते हैं. इसकी जानकारी इम्पैक्ट कॉलेज के निदेशक मनीष कुमार, वाइस प्रिंसिपल अरफिना ्रानम व बीटीएम के अभिषेक झा ने दी.