आइआइबीएम को मिला एक्सलेंस अवॉर्ड
पटनाप्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनस मैनेजमेंट (आइआइबीएम) को 2015 एजुकेशन एक्सलेंस अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड ब्रांडस एकेडमी, नयी दिल्ली द्वारा दिया दिया. उद्योग, व्यवसाय, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट व कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में 36 वर्षो से सफलता पूर्वक बैचलर्स व मास्टर डिग्री संचालित करने व 30 […]
पटनाप्रबंधन शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनस मैनेजमेंट (आइआइबीएम) को 2015 एजुकेशन एक्सलेंस अवार्ड दिया गया. यह अवार्ड ब्रांडस एकेडमी, नयी दिल्ली द्वारा दिया दिया. उद्योग, व्यवसाय, मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट व कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में 36 वर्षो से सफलता पूर्वक बैचलर्स व मास्टर डिग्री संचालित करने व 30 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को विभिन्न सम्मानजनक पदों पर नियोजित करने का श्रेय आइआइबीएम को प्राप्त है. अविभाजित बिहार मे कंप्यूटर्स, आइटी, मैनेजमेंट, पत्रकारिता एवं जनसंचार संस्थान तथा इ-गर्वनेंस जैसे आधुनिकतम पाठ्यक्रम को शुरुआत करने के लिए 2015 एजुकेशन एक्सलेंस अवार्ड ख्याति प्राप्त लेखिका शोभा डे द्वारा एक भव्य समारोह में दिया गया. संस्थान की तरफ से क्षेत्रीय निदेशक प्रो सुनील कुमार सिंह व प्रो राजेश रंजन ने सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया. पुरस्कार मिलने पर कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ एके नायक, पद्मश्री डॉ इंदुभूषण सिन्हा, प्रो ध्यानेद्र कुमार, डॉ एके सैनी ने बधाई दी.