सासाराम में 7.16 लाख की लूट

बिजली विभाग के कैशियर से की लूटपाटसेंट्रल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे अवध कुमार सिंहसासाराम (रोहतास). मुफस्सिल थाने के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे साउथ बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कैशियर से तीन लुटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सात लाख 16 हजार रुपये लूट लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 11:03 PM

बिजली विभाग के कैशियर से की लूटपाटसेंट्रल बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे अवध कुमार सिंहसासाराम (रोहतास). मुफस्सिल थाने के पास स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में पैसा जमा करने जा रहे साउथ बिहार पावर ट्रांसमिशन कंपनी के कैशियर से तीन लुटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े सात लाख 16 हजार रुपये लूट लिये और पैदल ही फरार हो गये. कैशियर अवध कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने चारपहिया वाहन से उतर कर सेंट्रल बैंक में पैसा जमा करने के लिए जा रहे थे कि बैंक से कुछ ही दूरी पर घात लगाये तीन लुटेरों ने पिस्टल के बट से उनके सिर पर वार कर घायल कर दिया. इसके बाद रुपये वाला बैग छीन कर पैदल ही फरार हो गये. चीखने-चिल्लाने पर लोग मौके पर पहुंचे, तब तक लुटेरे भाग चुके थे. इस संबंध में सेंट्रल बैंक के शाखा प्रबंधक ईश्वरचंद्रा ने बताया कि घटना के वक्त ही रोज बिजली कर्मचारी बैंक में रुपये जमा करने आते थे. शायद इसकी जानकारी लुटेरों को पहले से थी. शाखा प्रबंधक ने बताया कि घटना मंगलवार की दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे की है.

Next Article

Exit mobile version