बारिश हुआ, तो फिर डूबेगा स्टेशन गोलंबर व आसपास
संवाददाता, पटनानगर निगम के वार्ड 28 में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा हैं. इससे स्टेशन गोलंबर से लेकर एग्जिबिशन रोड चौराहा तक सीवरेज व ड्रेनेज लाइन ध्वस्त हो गयी है. जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है. इसको लेकर वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने नगर आयुक्त को […]
संवाददाता, पटनानगर निगम के वार्ड 28 में बिहार राज्य पुल निर्माण निगम द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा हैं. इससे स्टेशन गोलंबर से लेकर एग्जिबिशन रोड चौराहा तक सीवरेज व ड्रेनेज लाइन ध्वस्त हो गयी है. जिससे पानी की निकासी नहीं हो रही है. इसको लेकर वार्ड पार्षद विनय कुमार पप्पू ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर बताया था कि अगर बारिश हुई, तो स्टेशन रोड से लेकर गोरिया टोली व एग्जिबिशन रोड चौराहे तक जलजमाव की समस्या बनेगी. इसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें, अन्यथा आनेवाले दिनों में आम जनता को दिक्कत होगी. नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर मुख्य अभियंता को निर्देश दिया है.