प्लानिंग शाखा ने मांगा अभियंता
पटना. निगम क्षेत्र में नक्शा पारित करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग में बैठक हुई. बैठक में निर्देश दिया गया कि नक्शा पारित करने में जितनी बाधाएं हैं, उन बाधाओं को तत्काल दूर कर नक्शा पारित करने का काम शुरू किया जाये. निर्देश के बाद शहरी योजना के निदेशक अविनाश कुमार सिंह ने […]
पटना. निगम क्षेत्र में नक्शा पारित करने के लिए नगर विकास व आवास विभाग में बैठक हुई. बैठक में निर्देश दिया गया कि नक्शा पारित करने में जितनी बाधाएं हैं, उन बाधाओं को तत्काल दूर कर नक्शा पारित करने का काम शुरू किया जाये. निर्देश के बाद शहरी योजना के निदेशक अविनाश कुमार सिंह ने नगर आयुक्त को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया कि शहरी योजना शाखा में अभियंताओं की कमी है. शाखा के अभियंताओं को अन्य प्रभार दिया गया है.अभियंताओं को शहरी शाखा में स्थानांतरण किया जाये, ताकि शीघ्र नक्शा पारित करने का काम शुरू हो सके.