पैनासोनिक ने लांच किया इकोनावी इन्वर्टर सीरीज एसी,विज्ञापन
नोट : पैनासोनिक की दूसरी खबर नहीं लेंगे, सिर्फ तसवीर लेंगे संवाददाता,पटना पैनासोनिक ने इकोनावी इन्वर्टर सीरीज एयर-कंडीशनर को बिहार के बाजार में उतारा है. यह 65 प्रतिशत तक बिजली की बचत करने वाली एवं 35 प्रतिशत ज्यादा ठंडा करने वाली मशीन है. जिसमें आइऑटोएक्स एवं नैनॉय-जी और पीएम 2.5 टेक्नोलॉजी द्वारा इस्तेमाल 99.9 प्रतिशत […]
नोट : पैनासोनिक की दूसरी खबर नहीं लेंगे, सिर्फ तसवीर लेंगे संवाददाता,पटना पैनासोनिक ने इकोनावी इन्वर्टर सीरीज एयर-कंडीशनर को बिहार के बाजार में उतारा है. यह 65 प्रतिशत तक बिजली की बचत करने वाली एवं 35 प्रतिशत ज्यादा ठंडा करने वाली मशीन है. जिसमें आइऑटोएक्स एवं नैनॉय-जी और पीएम 2.5 टेक्नोलॉजी द्वारा इस्तेमाल 99.9 प्रतिशत शुद्ध हवा मिलेगी. शाखा प्रबंधक गोपाल प्रसाद ने बताया कि यह टू, थ्री एवं फाइव स्टार स्पिल्ट एवं विंडोज की शृंखला में पीएम 2.5 प्यूरीफिकेशन फिल्टर के साथ उपलब्ध है. कंपनी ने काफी आकर्षक इंस्टॉलेशन योजना शुरू की है. स्पिल्ट एसी का इंस्टॉलेशन 499 रुपये में कराया जा सकता है.