पटना : अररिया जिले में एक लड़की के साथ गैंग रेप की पीड़िता और दो सामाजिक कार्यकर्ताओं को जेल भेजे जाने को कई महिला संगठनों और सिटीजन फोरम ने दुर्भाग्यूपर्ण बताते हुए उनकी रिहाई की मांग की है. उधर, सामूहिक बलात्कार पीड़िता को जेल भेजने के मामले में इंदिरा जय सिंह, प्रशांत भूषण, वृंदा ग्रोवर समेत देश के जाने-माने 376 वकीलों ने पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर पीड़िता और दो सहयोगियों को रिहा करने की मांग की है. पत्र को पूर्व अपर सोलिसिटर जनरल इंदिरा जय सिंह, देश के जाने माने सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता प्रशांत भूषण, वृंदा ग्रोवर, रेबेका जौन सहित कई चर्चित लोग शामिल हैं.
इन महिला संगठनों ने उम्मीद जतायी है कि मुख्य न्यायाधीश इस मामले में सहानभूति पूर्वक विचार करेंगे और बलात्कार पीड़ित लड़की एवं तनमय निवेदिता और कल्याणी को रिहा करने तथा गैंग रेप में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार करने की दिशा में कदम उठाएंगे. यह पत्र बिहार महिला समाज से निवेदिता झा, एपवा से मीना तिवारी, एडवा से रामपरी, सिस्टर लीना ,सिस्टर ऑफ चैरिटी नाजरथ, आसमां खान, अख्तरी ( बिहार मुस्लिम महिला मंच) ,आकांक्षा ‘विमुक्ता’ स्त्री मुक्ति संगठन सिस्टर नेहा ( कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, बख्तियारपुर) तबस्सुम अली (मेक ए न्यू लाइफ फाउंडेशन) कामायनी स्वामी, आशीष रंजन, रणजीत पासवान, सोहिनी (जन जागरण शक्ति संगठन) की ओर से जारी किया गया.