फर्जी फेसबुक एकाउंट बना कर रही ब्लैकमेलिंग
पटना: लड़के के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसमें राजीव नगर की रहनेवाली एक छात्र का फोटो अपलोड कर दिया. उस अकाउंट पर कई गंदे ईल पोस्ट डाल दिये गये और फिर उसके सहारे फोटो वाली छात्र को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाने लगा. यही नहीं, फेसबुक अकाउंट पर एक मोबाइल […]
पटना: लड़के के नाम से फेसबुक पर फर्जी अकाउंट बनाया और उसमें राजीव नगर की रहनेवाली एक छात्र का फोटो अपलोड कर दिया. उस अकाउंट पर कई गंदे ईल पोस्ट डाल दिये गये और फिर उसके सहारे फोटो वाली छात्र को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया जाने लगा. यही नहीं, फेसबुक अकाउंट पर एक मोबाइल नंबर भी डाल कर छात्र को उस पर बात करने की चेतावनी दी गयी है.
फेसबुक अकाउंट किसी पंकज श्रीवास्तव के नाम से बनाया गया है. इसको लेकर कई दिनों से परेशान छात्र ने पहले महिला हेल्पलाइन में शिकायत की. वहां कार्रवाई नहीं हुई तो फिर वह मंगलवार को एसएसपी से मिल कर शिकायत की. एसएसपी ने राजीव नगर थाना पुलिस को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
छात्र ने पुलिस को दिया मोबाइल नंबर : छात्र को जिस मोबाइल नंबर पर बात करने को कहा गया है, उसे छात्र ने पुलिस के हवाले कर दिया है और बताया है कि वह काफी दिनों से परेशान है. किसी ने पंकज श्रीवास्तव के नाम से फर्जी फेस बुक एकाउंट बना लिया है और उस पर उसका फोटो डाल दिया है. लड़की ने बताया कि उसे यह नहीं पता है कि उसका फोटो उसके पास कहां से आया. छात्र ने बताया कि वह पहले महिला हेल्पलाइन गयी. वहां से उसे एसपी ऑफिस जाने को कहा गया.