शारीरिक संबंध की आजादी पर बोल पड़ी सोनाक्षी
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी व शारीरिक संबंध से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय खुलकर सबके सामने रख दी है. दीपिका पादुकोण का वीडियो ‘माई च्वायस’ को जितने लोग पसंद कर रहे हैं, उतने ही लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. नारी सशक्तीकरण के नये पहलू को दिखाने के लिए बनाये गये इस वीडियो को […]
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी व शारीरिक संबंध से जुड़े मुद्दे पर अपनी राय खुलकर सबके सामने रख दी है. दीपिका पादुकोण का वीडियो ‘माई च्वायस’ को जितने लोग पसंद कर रहे हैं, उतने ही लोग इसे नापसंद भी कर रहे हैं. नारी सशक्तीकरण के नये पहलू को दिखाने के लिए बनाये गये इस वीडियो को लेकर अब काफी लोग खुल कर आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं. आपत्ति दर्ज करवाने वालों की लिस्ट में नया नाम जुड़ा है सोनाक्षी सिन्हा का. दीपिका के हिसाब से इस वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपने विचारों की अभिव्यक्ति की है, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ‘मैंने अभी तक दीपिका का वो वीडियो नहीं देखा है, लेकिन मुझे ये पता है कि वो वीडियो महिला सशक्तीकरण की विचारधारा को लेकर बना है.’सोनाक्षी ने आगे कहा, लेकिन मेरा मानना है कि सशक्तीकरण उन महिलाओं का किया जाना चाहिए, जिन्हें इसकी जरूरत है. न कि हम जैसे लोगों को जिनकी परवरिश सुख और समृद्धि में हुई हो.सोनाक्षी इस पहल को अच्छा मानती हैं लेकिन वो कहती हैं, महिला सशक्तीकरण का ये मतलब नहीं है कि आप किस तरह के कपड़े पहने या किसके साथ शारीरिक संबंध रखना चाहते हैं, मेरे लिए सशक्तीकरण है महिलाओं को रोजगार और ताकत देना.