लगा है गंदगी का अंबारमच्छरों के प्रकोप से बीमारियां फैलने की आशंकानारकीय जीवन जी रहे हैं वार्ड 10 के ग्रामीणसंवाददाता, कुर्था (अरवल)केंद्र सरकार स्वच्छता भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता की मुहिम चला रही है. परंतु, कुर्था प्रखंड के खेमकरण सराय वार्ड 10 की हालत बदतर है. यहां वर्षों से नालियों का गंदा पानी गलियों में बह रहा है. बावजूद अब तक इस समस्या पर न तो अधिकारी गंभीर दिख रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि. उक्त वार्ड के लोग इस गंदगी के बीच जीने को मजबूर दिख रहे हैं. इसी वार्ड में बीएसएनएल का कार्यालय भी है, जिससे आम लोगों को इस गंदगी से होकर जाना पड़ता है. उक्त कार्यालय के मुख्य द्वार व आसपास नाली का गंदा पानी जमा होने के साथ-साथ कचरे का अंबार लगा है. बावजूद अब तक अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक चुप्पी साधे बैठे हैं.क्या कहते हैं लोगगंदगी से वार्ड के लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. बदबू और सड़ांध के बीच रहने को मजबूर हैं. गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है.वीणा अग्रवालवार्ड में गंदगी का अंबार लगा है व नाली का गंदा पानी जमा हुआ है, जिससे काफी दुर्गंध निकलता है. इस कारण हमलोगों को यहां रहना काफी मुश्किल हो गया है.मीना देवीवार्ड में जमा नाली का पानी व कचरे से काफी दुर्गंध निकलती है. इससे हमेशा हमलोग बीमारियां फैलने की आशंका से भयभीत रहते हैं. मच्छरों का भी यहां प्रकोप काफी बढ़ गया है.नीरज अग्रवाल
वर्षों से गलियों में बह रहा नालियों का गंदा पानी
लगा है गंदगी का अंबारमच्छरों के प्रकोप से बीमारियां फैलने की आशंकानारकीय जीवन जी रहे हैं वार्ड 10 के ग्रामीणसंवाददाता, कुर्था (अरवल)केंद्र सरकार स्वच्छता भारत मिशन के तहत पूरे देश में स्वच्छता की मुहिम चला रही है. परंतु, कुर्था प्रखंड के खेमकरण सराय वार्ड 10 की हालत बदतर है. यहां वर्षों से नालियों का गंदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement