जेल में बंद आंदोलनकारी छात्रों से मिले केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव

पटना. फुलवारी जेल में बंद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलनकारी छात्रों से केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव मुलाकात किये. यादव ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार की लाठी गोली की सरकार चल रही है. शिक्षा के क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था के विरोध में आंदोलन होता है, तो सरकार बर्बर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 6:02 PM

पटना. फुलवारी जेल में बंद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आंदोलनकारी छात्रों से केंद्रीय पेयजल और स्वच्छता राज्य मंत्री राम कृपाल यादव मुलाकात किये. यादव ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार की लाठी गोली की सरकार चल रही है. शिक्षा के क्षेत्र में बदहाल व्यवस्था के विरोध में आंदोलन होता है, तो सरकार बर्बर कार्रवाई करती है. उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान छात्रों को बेरहमी से पीटा गया. अनावश्यक पुलिस ने फायरिंग की. उन्होंने कहा छात्रों पर 307 धारा लगाना जायज नहीं है. नीतीश कुमार को उन्होंने तानाशाह बताया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ भाजपा नेता वरुण कुमार, रणधीर यादव, नवनीत दुबे, कुंदन प्रताप सिंह और धनंजय यादव भी साथ थे.

Next Article

Exit mobile version