कांग्रेस ने की गिरिराज के बयान पर आपत्ति
पटना. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा आपत्तिजनक व शर्मनाक बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने आपत्ति व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह हमेशा से विवादित बयान देते रहे हैं. यह बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को दरसाता है. लोकतंत्र में जितना महत्व […]
पटना. कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी पर केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा आपत्तिजनक व शर्मनाक बयान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ अशोक चौधरी ने आपत्ति व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह हमेशा से विवादित बयान देते रहे हैं. यह बयान उनके मानसिक दिवालियेपन को दरसाता है. लोकतंत्र में जितना महत्व सत्ताधारी दल का है, उतना ही महत्व विपक्षी दल का होता है. श्री चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि ऐसे अमर्यादित नेता को मंत्रिमंडल से बरखास्त करें. उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने राहुल गांधी के बारे में अमर्यादित व्यक्तिगत टिप्पणी की है जो निंदनीय है. प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डा आशुतोष कुमार शर्मा ने कहा कि बयान भाजपा संस्कृति की अंदरूनी राजनैतिक असफलता का उद्गार है.