बाढ़ व सूखाग्रस्त घोषित करने को लेकर धरना

पटना: जिले के विभिन्न प्रखंड सूखा व बाढ़ की चपेट में हैं. भाजपा ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालयों पर धरना दिया व जिले को सूखा व बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की. दानापुर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ व सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग को लेकर भाजपा नगर मंडल के बैनर तले प्रखंड कार्यालय परिसर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2013 6:29 AM

पटना: जिले के विभिन्न प्रखंड सूखा व बाढ़ की चपेट में हैं. भाजपा ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालयों पर धरना दिया व जिले को सूखा व बाढ़ग्रस्त घोषित करने की मांग की. दानापुर विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ व सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग को लेकर भाजपा नगर मंडल के बैनर तले प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक आशा सिन्हा के नेतृत्व में धरना दिया गया. मौके पर श्रीमती सिन्हा ने कहा कि प्रखंड की छह पंचायतों में एक माह से बाढ़ है. इसके बाद भी राज्य सरकार व आपदा प्रबंधन द्वारा बाढ़ग्रस्त घोषित नहीं किया गया है. वहीं, उन्होंने प्रखंड की सात पंचायत समेत शहरी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग राज्य सरकार से की. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, आपदा प्रबंधन मंत्री, डीएम, एसडीओ व सीओ से दियारे की छह पंचायतों के बाढ़ग्रस्त लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित करने की भी मांग की. भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार बचाने में जुटे हैं और लोग बाढ़ व सूखे से त्रस्त हैं. मौके पर भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष जनार्दन कुमार, वार्ड पार्षद सुरेंद्र चौरसिया, विजय कुमार भोटी, उदय सिंह, लखवीर सिह यादव, अशोक जायसवाल, जयप्रकाश गुप्ता, जयंत कुमार, सीपी सिंह, हर्षचंद्र गुप्ता, वार्ड पार्षद संजय सिंह, शंकर सिंह, अमरनाथ गुप्ता, भुनेश्वर सिंह, जवाहर सिंह, अरविंद कुमार लाल, मनोज सिंह, संजय यादव, राज कुमार यादव, गणोश महतो, दीपक पासवान, सेराज अहमद, दिनेश कुमार, जैनेंद्र कुमार आदि मौजूद थ़े इधर, फुलवारीशरीफ में भाजपा ने शनिवार को बाढ़ और सूखे को लेकर प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया. धरना को संबोधित करते हुए फुलवारीशरीफ ग्रामीण अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पूरा प्रदेश बाढ़ और सुखाड़ से ग्रस्त है. प्रदेश सरकार इस बाबत कुछ काम नहीं कर रही है. डीजल अनुदान राशि की घोषणा सिर्फ फाइलों पर है. किसान बेहाल हैं, पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. मौके पर शंकर प्रसाद गुप्ता, शत्रुघ्न साहू, जनार्दन शर्मा, निशि रंजन, कमलेश कांत चौधरी, संजीव चौरसिया, विनोद कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, जगदीश प्रसाद, इंद्रदेव पंडित, प्रमोद कुमार, रामदेव यादव, गौतम कुमार, रोहित प्रकाश, हुलास पांडेय आदि मौजूद थे.

पालीगंज में सुखाड़ पीड़ित किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपये मुआवजा देने, डीजल अनुदान कैंप लगा कर वितरित करने, पटना जिला को तत्काल सूखाग्रस्त घोषित करने आदि मांगों को लेकर शनिवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष विभूति नारायण शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड परिसर में धरना दिया. इस दौरान स्थानीय विधायक उषा विद्यार्थी ने कहा की सरकार कृषि रोड मैप की बात करती है. आज सबसे ज्यादा प्राकृतिक आपदा किसानों पर आयी है, तो सरकार कुछ नहीं कर रही है. धरना का संचालन सूर्य देव सिंह ने किया. मौके पर प्रखंड महामंत्री राकेश रोशन जिला मंत्री पुरुषोत्तम कुमार, जलेश्वर सिंह, उपेंद्र शर्मा, लीलावती देवी, चिंटू, सुधांशु आदि मौजूद थे.

बाढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में धरना दिया. मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो रामानंद झा, राणा सुधीर सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप कुमार मिंटू, सुजीत कुमार सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, जितेंद्र सिंह, शंभू कुमार स्वर्णकार, रवींद्र सिंह, रामानंद सिंह आदि ने सभा को संबोधित किया. उधर, मसौढ़ी में पटना को सूखाग्रस्त जिला घोषित करने समेत अन्य मांगों को लेकर शनिवार को मसौढ़ी प्रखंड भाजपा के तत्वावधान में प्रखंड कार्यालय परिसर में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में धरना दिया गया.

मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बारिश नहीं होने की वजह से इस बार प्रखंड में बहुत कम मात्र में धान की रोपनी हो पायी है, जो फसल लगायी गयी है, वह भी नलकूपों के बंद रहने से पटवन के आभाव में झुलस रही है. लेकिन सूबे की सरकार हाथ -पर- हाथ धरे बैठी है. इस मौके पर नरेश प्रसाद, अनिल कुमार, मंटू शर्मा, विपिन कुमार, अवध किशोर , उपेंद्र केसरी, नेजामउद्दीन आदि मौजूद थे. वहीं, पंडारक में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाढ़ व सुखाड़ से पीड़ित लोगों को तत्काल राहत उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना का नेतृत्व भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्य देवेंद्र प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर धर्मेद्र कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, आनंद मोहन प्रसाद सिंह, शशि भूषण सिंह, मनोज कुमार, सुभाष प्रसाद आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version