गंगा स्नान में किशोर डूबा
पटना सिटी : भद्र घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए तीन दोस्तों के साथ आया एक युवक डूब गया. घटना के बाद गंगा तट पर मृतक के परिजन व मुहल्ले के लोग जुट गये. आलमगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाशी करायी, लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिला. बताया […]
पटना सिटी : भद्र घाट पर शुक्रवार को गंगा स्नान के लिए तीन दोस्तों के साथ आया एक युवक डूब गया. घटना के बाद गंगा तट पर मृतक के परिजन व मुहल्ले के लोग जुट गये. आलमगंज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव की तलाशी करायी, लेकिन देर शाम तक शव नहीं मिला.
बताया जाता है कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा सूई की मसजिद निवासी मो मूसा का 16 वर्षीय पुत्र मो राजू सुबह अपने तीन दोस्तों के साथ 11 बजे दिन में गंगा स्नान के लिए भद्र घाट आया था. स्नान के दरम्यान ही डूबने लगा. हालांकि इस दौरान दोस्तों व तट पर मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की.