profilePicture

दलितों की चिंता सिर्फ भाजपा को : रामकृपाल

पटना : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ योद्धा का अवतरण होता है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़नेवाले बाबा चौहरमल वर्तमान समाज के लिए प्रेरणास्नेत हैं. बाबा चौहरमल ने सामाजिक शोषन और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया. आज बिहार में सरकार की कमजोरी के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:48 AM
पटना : केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री रामकृपाल यादव ने कहा है कि अत्याचार और अन्याय के खिलाफ योद्धा का अवतरण होता है. सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लड़नेवाले बाबा चौहरमल वर्तमान समाज के लिए प्रेरणास्नेत हैं. बाबा चौहरमल ने सामाजिक शोषन और अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया.
आज बिहार में सरकार की कमजोरी के कारण इस समाज के लोगों के साथ हत्या और बलात्कार की घटनाएं बढ़ी हैं. नीतीश कुमार को दलित विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि सत्ता पाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को कुरसी से बेदखल किया. भाजपा कार्यालय में आयोजित वीर बाबा चौहरमल की जयंती को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री यादव ने कहा कि इस समाज की चिंता सिर्फ भाजपा ही कर सकती है. वर्तमान सरकार दलित और महादलित के विकास के विरोधी हैं.
भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोरचा द्वारा आयोजित जयंती में उनके चित्र पर यादव के अलावा प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता डा संजय मयूख, विधायक व प्रवक्ता संजय सिंह टाइगर, प्रवक्ता डा योगेन्द्र पासवान ने माल्यार्पण किया.
पार्टी प्रवक्ता डा योगेंद्र पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति समाज के लोगों पर उन दिनों मोकामा टाल क्षेत्र में हो रहे सामाजिक भेदभाव एवं अत्याचार के खिलाफ बाबा वीर चौहरमल ने संघर्ष किया.
उन्होंने कहा कि अगर दलित समाज एकजुट होकर शराब को छोड़ दे तो तेज विकास संभव है. इस अवसर पर डा संजय मयूख ने कहा कि समाज के कुरीतियों और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाले बाबा वीर चौहरमल की जयंती के अवसर पर हम सबों को उनके जीवन से सीख लेना चाहिए.
विधायक संजय सिंह टाइगर ने कहा कि वीरों की कोई जाति नहीं होती, कर्म प्रधान होता है. इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश महामंत्री कुंवर विजय पासवान, मिलन कुमार रजक, सुनील दास, सुबोध पासवान, गनौरी मांझी, मोहन मल्लिक, तारा रजक, विनोद पासवान, श्याम रजक, भारती सुमन, राणा राजेन्द्र पासवान, दिनेश कुमार, रणधीर यादव, महेश पासवान, मनोज रावत आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version