बदले गये पुल पर तैनात पुलिसकर्मी
कोईलवऱ भोजपुर के एसपी के निर्देश पर कोईलवर पुल पर यातायात बहाल करने के लिए तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बदल दिया गया है. उनके स्थान पर जिले से पुलिस के नये जवानों को यातायात बहाल करने के लिए लगाया गया है़ गौरतलब है कि कोईलवर पुल की दोनों छोरों पर भोजपुर पुलिस के जवान तैनात […]
कोईलवऱ भोजपुर के एसपी के निर्देश पर कोईलवर पुल पर यातायात बहाल करने के लिए तैनात सभी पुलिसकर्मियों को बदल दिया गया है. उनके स्थान पर जिले से पुलिस के नये जवानों को यातायात बहाल करने के लिए लगाया गया है़ गौरतलब है कि कोईलवर पुल की दोनों छोरों पर भोजपुर पुलिस के जवान तैनात किये गये हैं, जबकि पुल का पूर्वी छोर पटना जिले में पड़ता है़