एनडीए की बैठक में तय होगा बिहार में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी रालोसपा

बाक्स के लिएसंवाददाता, पटना केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि बिहार में कितनी सीटों पर रालोसपा चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला एनडीए की बैठक में होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कभी निमंत्रण दे कर नरेंद्र मोदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 6:04 PM

बाक्स के लिएसंवाददाता, पटना केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने शनिवार को कहा कि बिहार में कितनी सीटों पर रालोसपा चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला एनडीए की बैठक में होगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के डिनर पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि कभी निमंत्रण दे कर नरेंद्र मोदी की थाली खींचनेवाले नीतीश कुमार आज उनके साथ डिनर करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की नीतीश कुमार ने 2002 में गुजरात जा कर खुद तारीफ की थी. गुजरात का विकास और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देख कर उन्होंने कहा था कि वे बेहतर काम कर रहे हैं, उन्हें तो गुजरात से बाहर निकलना चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार काला धन वापसी के मोरचे पर काम कर रही है. एसआइटी का गठन हो चुका है. यही नहीं, भ्रष्टाचार मुक्ति के मोरचे पर भी काम हो रहा है. नीतीश कुमार आज हर वह काम कर रहे हैं, जो कभी लालू प्रसाद करते थे. यही वजह है कि नीतीश जी निगेटिव बातें कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version