स्कूलों में बढ़ रहा अपराधियों का आतंक, सख्त हो सरकार : नंद किशोर

संवाददाता, पटनाबिहार में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति का फायदा उठा कर अपराधी तत्व अब स्कूलों में आतंक फैलाने और स्कूल भवनों को अड्डा बनाने में जुटे हैं. सीवान के आनंद नगर आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं गुंडों के डर से पढ़ाई छोड़ने पर विवश हैं. इस स्कूल में राज्य के दूसरे जिलों से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 7:04 PM

संवाददाता, पटनाबिहार में कानून व्यवस्था की लचर स्थिति का फायदा उठा कर अपराधी तत्व अब स्कूलों में आतंक फैलाने और स्कूल भवनों को अड्डा बनाने में जुटे हैं. सीवान के आनंद नगर आंबेडकर बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राएं गुंडों के डर से पढ़ाई छोड़ने पर विवश हैं. इस स्कूल में राज्य के दूसरे जिलों से भी बच्चियां पढ़ने आती हैं. अब इस स्कूल के आस-पास आसामाजिक तत्वों ने अड्डा बना लिया है. गुंडों के डर से आधे से अधिक छात्राओं ने स्कूल छोड़ दिया है, जो हैं, वह सुरक्षा को ले कर चिंतित हैं. सरकार इस तरह के मामलों में राजनीति से ऊपर उठ कर सख्ती से निबटे. सरकार से यह अपील शनिवार को विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने की. उन्होंने कहा है कि सीवान के ही एक और स्कूल में तहखाना होने और उसमें अपराधियों का अड्डा होने की खबर है. सूबे के कई दूसरे स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चियों के साथ अपराध की भी घटनाएं बढ़ी हैं. सिर्फ स्कू लों में ही नहीं, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी अपराधियों ने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं. मसौढ़ी में आरटीआइ कार्यकर्ता सुरेंद्र शर्मा की जिस बेरहमी से हत्या कर दी गयी, उससे साफ हो गया है कि बिहार में कानून का राज समाप्त हो गया है. अपराधियों को सत्ता पक्ष का समर्थन मिलने से लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. पुलिस का मनोबल भी गिरा है, वह दबाव में काम कर रही है.

Next Article

Exit mobile version